IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड को 59 रनों से हराकर सीरीज में शानदार शुरुआत करने के बाद टीम इंडिया शनिवार को सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी. भारत ने पहले मैच को जीतकर तीन मैचों की ट20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. बतां दे कि बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैचों के लिए एक अलग टीम की घोषणा की थी, इसलिए शनिवार को दूसरे टी20 में टीम इंडिया एक अलग टीम के साथ उतरेगी. पांच महीने बाद टीम20 क्रिकेट में वापसी कर रहे और खराब फॉर्म से गुजर रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दबाव होगा. कोहली ने अपनी आखिरी टी20 इंटरनेशनल फरवरी में खेला था.
दीपक हुड्डा की शानदार प्रदर्शन ने बढ़ाई कोहली की मुश्किलें
भारतीय टीम की रोटेशन नीति के तहत कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम दिया जाता है. उनकी युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाता है. सीनियर खिलाड़ियों की जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया गया. हुड्डा के हाल के फॉर्म को देखते हुए उन्हें टीम से बाहर करना मुश्किल होगा. हुड्डा ने इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 33 रन बनाया था. अगर उन्हे उसी जगह पर बरकरार रखा जाता है तो कोहली को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसे में ईशान किशन को बाहर होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: ICC T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप की हो गई शुरुआत, अब आएगा मजा
दूसरी टी20 में अनुभवी टीम के साथ उतरेगा भारत
टेस्ट मैच के बाद विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर भी टी20 टीम से जुड़ गए हैं. रोहित शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव होने बाद ठीक होकर टीम में शामिल हो गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारत की अनुभवी टीम मैदान में खेलते हुए नजर आएगी.