Advertisment

INDvsENG 2nd T20 : टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता मैच

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज अहमदाबाद के मोटेरा स्‍टेडियम में है. सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
INDvsENG T20i Series

INDvsENG T20i Series ( Photo Credit : INDvsENG T20i Series )

Advertisment

टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में इंग्‍लैंड को सात विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे और टीम इंडिया को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने इस टारगेट को 17.5 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया की इस मैच में भी शुरुआत खराब रही और सलामी बल्‍लेबाज केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कप्‍तान विराट कोहली और अपना डेब्‍यू कर रहे इशान किशन ने शानदार बल्‍लेबाजी की. इशान किशन ने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ा. आउट होने से पहले इशान किशन ने 32 गेंद पर 56 रन की तेज पारी खेली. इस दौरान इशान किशन ने चार छक्‍के और पांच चौके जड़े. वहीं दूसरी ओर कप्‍तान विराट कोहली ने फार्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतक पूरा किया. ये विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 रहा.  इशान किशन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने भी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. हालांकि ऋषभ पंत की पारी बड़ी नहीं चल पाई और वे 13 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए. अब सीरीज बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में 16 मार्च को खेला जाएगा. 

Source : Sports Desk

ind-vs-eng ind-vs-eng-t-20-series Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment