India vs England Test: ऋषभ पंत (Risabh Pant century) ने बर्मिंघम में पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट में भारत की ओर से सिर्फ 89 गेंदों पर अपना पांचवां टेस्ट शतक (5th Test Century) ठोक दिया. आउट होने से पहले पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 4 छक्के लगाए. रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. फिलहाल उनके साथ मोहम्मद शमी 0 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. भारत ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 338 रन बना लिए हैं.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जब भारत का स्कोर 27 रन था तभी शुभमन गिल आउट हो गए. इसके कुछ देर बाद ही चेतेश्वर पुजारा भी महज 13 रन बनाकर एंडरसन की गेंद पर कैच थमा बैठे. इसके बाद कोहली (Virat Kohli), हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) और श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) दूसरे सत्र में तेजी से आउट हो गए, जिससे भारत 98 रन ही 5 विकेट खो दिए. पंत (Risabh Pant) ने तब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया. बाएं हाथ के दोनों खिलाड़ियों ने भारत का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया. इससे पहले, भारत दोपहर के भोजन से पहले 2 विकेट पर 53 रन बनाए थे, अचानक बारिश होने की वजह से मैच को बीच में ही रोक देना पड़ा. बारिश होने की वजह से खेल करीब 2 घंटे बाधित रहा.
यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड को हराने के बाद इंग्लैंड के कोच जोश में, दे डाली सभी को चुनौती0
हालांकि कुछ देर बाद मैच फिर से शुरू हुआ, लेकिन जल्दी-जल्दी टीम के विकेट गिरते चले गए. 27 के स्कोर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James anderson) ने शुभमन गिल (Shubhman gill) को आउट कर दिया. उसके बाद 46 के स्कोर पर एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar pujara) को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. जब टीम का स्कोर 2 विकेट पर 53 रन पर पहुंचा तभी बारिश शुरू हो गई, लेकिन उसके बाद 98 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम पांच बल्लेबाज आउट हो गए. हनुमा विहारी (Hanuma vihari) 20, विराट कोहली (Virat kohli) 11 और श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) महज 15 रन बनाकर आउट हो गए. शार्दुल ठाकुर भी महज एक रन बनाकर चलते बने. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के 3 बल्लेबाजों को आउट किया.