मोहाली में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड टीम के जो रूट 36 और गैरेथ बैटी 0 पर नॉटआउट लौटे। वहीं टीम इंडिया ने 56 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
भारत की तरफ से स्पिनर आर अश्विन ने तीन और जयंत यादव ने एक विकेट झटका। जिसकी वजह से मेहमान टीम पर भारतीय टीम अपना दबदबा कायम कर सकी। टीम इंडिया की पहली पारी 417 रन पर सिमट गई। इस तरह भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 134 रन की बढ़त मिली।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
एलिस्टर कुक और जो रूट जब दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरे, तो उन पर काफी दबाव था, क्योंकि टीम इंडिया को 134 रन की बढ़त हासिल थी। कैप्टन कुक इस दबाव को नहीं झेल सके और 12 के स्कोर पर आर अश्विन ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।
ये भी पढ़ें, विकेट के पीछे 50 कैच पकड़ने वाले 7वें भारतीय विकेटकीपर बने पार्थिव पटेल
इसके बाद मोईन अली 5 रन पर अश्विन का दूसरा शिकार बने। इंग्लैंड टीम का तीसरा विकेट जॉनी बेयरस्टॉ के रूप में गिरा, इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे बेयरस्टॉ को 15 रन के निजी स्कोर पर जयंत यादव ने पाथिव पटेल के हाथों कैच कराया। खेल खत्म होने के तुरंत पहले इंग्लैंड टीम को चौथा झटका बेन स्टोक्स के रूप में गिरा, उन्हें अश्विन ने पांच के निजि स्कोर पर एलबीडब्ल्यू किया।
मोहाली में इंग्लैंड है खराब रिकॉर्ड
मोहाली के मैदान पर टीम इंडिया का ही पलड़ा भारी माना जा रहा है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उसे छह में जीत एक में हार मिली है और पांच मुकाबले ड्रॉ रहे। भारतीय टीम का जीत का प्रतिशत 50 फीसदी रहा है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे दो में हार मिली है और एक ड्रॉ रहा है।
HIGHLIGHTS
- इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाए
- भारत की तरफ से स्पिनर आर अश्विन ने तीन और जयंत यादव ने एक विकेट झटका
- मोहाली में है इंग्लैंड खराब रिकॉर्ड
Source : News Nation Bureau