Advertisment

लॉर्ड्स में 'रन आउट' हुए चेतेश्वर पुजारा, ट्रोल हुए कोहली, जानें क्यूं

बता दें कि रन आउट होने के मामले में पुजारा का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा में रहा है। जनवरी 2016 के बाद से पुजारा कुल पांच बार रन आउट हुए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
लॉर्ड्स में 'रन आउट' हुए चेतेश्वर पुजारा, ट्रोल हुए कोहली, जानें क्यूं

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा

Advertisment

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरा दिन लॉर्ड्स के मैदान पर यूं तो पूरी भारतीय बल्लेबाजी ही फ्लॉप रही लेकिन चेतेश्वर पुजारा का रन आउट होना एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गया है। पुजारा अपने टेस्ट करियर में सातवीं बार रन आउट हुए हैं। इसके साथ ही जनवरी 2016 में सबसे अधिक बार रन आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पुजारा के बाद दूसरा नंबर बांग्लादेश के बल्लेबाज मेंहदी हसन का है जो तीन बार रन आउट हुए हैं।

बता दें कि रन आउट होने के मामले में पुजारा का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा में रहा है। जनवरी 2016 के बाद से पुजारा कुल पांच बार रन आउट हुए हैं।

इसस पहले पुजारा इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर सेंचुरियन टेस्ट में पुजारा दोनों पारियों में रन आउट हो गए थे। पुजारा भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो एक मैच की दोनों पारियों में रन आउट हुए हों।

और पढ़ें: लंदन टेस्ट Ind vs Eng: बारिश, एंडरसन ने भारत को 107 रन पर समेटा

हालांकि सोशल मीडिया पर पुजारा के रन आउट होने का ठीकरा कप्तान विराट कोहली के सिर पर फोड़ा जा रहा है।

गौरतलब है कि रन आउट कराने के मामले में कोहली का भी रिकॉर्ड बेहद खराब है। वह अब तक पांच बार रन आउट के मामलों में शामिल रहे हैं जिनमें से खुद तो बस एक बार ही रन आउट हुए हैं जबकि चार बार उनके साथी बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस लौटना पड़ा है।

Source : News Nation Bureau

india-vs-england Run Out cheteshvar pujara run out record
Advertisment
Advertisment