भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. पहली पारी में इंग्लैंड ने अपने सारे विकेट खोकर 112 रन बनाए थे. अब टीम इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से 13 रन ही पीछे है और उसके पास सात विकेट अभी भी सुरक्षित हैं. जब पहले दिन का खेल खत्म हुआ, उस वक्त रोहित शर्मा 57 रन और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. हालांकि मैच जब खत्म होने वाला था, उससे ठीक पहले कप्तान विराट कोहली 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें जैक लीच ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट डे-नाईट है और इसे गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्रावली ने 84 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर ने 38 रन देकर छह विकेट, अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट और अपना 100वां टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 26 रन देकर एक विकेट लिया. इंग्लैंड को ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब तक तीन विकेट गंवा चुकी है. जिसमें शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली शामिल हैं.
इंग्लैंड के भारत दौरे में टेस्ट मैच में यह दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इससे पहले 1979-80 में मुंबई में हुए टेस्ट मैच में इंग्लैंड की पारी 102 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो उसका भारत में टेस्ट में न्यूनतम स्कोर था. इसके अलावा इंग्लैंड का भारत के खिलाफ टेस्ट का यह चौथा न्यूतनम स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले सत्र में चायकाल तक 81 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए थे. इंग्लैंड ने अपने दो रन के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया.
Source : Sports Desk