Advertisment

IND vs IRE: आयरलैंड दौरे से शुरू हो गई T20 विश्व कप की तैयारी, अब आएगा मजा

IND vs IRE 2023: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज शुरू हो जाएगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
india vs ireland t20 series main for t20 world cup 2024

india vs ireland t20 series main for t20 world cup 2024( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IND vs IRE 2023: भारत और आयरलैंड के बीच 18 अगस्त से 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज शुरू हो जाएगी.  इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को सौंपी गई है. वह 11 महीने बाद एक्शन में लौट रहे हैं. इस दौरे पर भारत की B टीम को भेजा जा रहा है, क्योंकि भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेना है, जिसके लिए अहम खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. यानी कह सकते हैं कि आने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें : Asian Games: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को मिली राहत, एशियाई खेलों के लिए नहीं देनें होंगे ट्रायल

रोहित-कोहली के लिए हैं काफी समस्या

रोहित और कोहली के लिए बहुत ही मुश्किल होगा कि टीम में वो जगह बना सकें. हालांकि अगर दोनो खिलाड़ी अपने पुराने रूप में आ जाते हैं तो फिर कोहली और रोहित को रिप्लेस करना किसी भी खिलाड़ी के दम की बात नहीं है. लेकिन अभी जिस तरह से रोहित और कोहली रन बना रहे हैं, खासतौर पर रोहित के लिए मुश्किल होना लाजमी है.

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.45 करोड़ नहीं कमाते विराट, खुद सामने आकर बताई सच्चाई

यहां देखें शेड्यूल (IND vs IRE 2023)

  • 18 अगस्त- पहला टी20, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
  • 20 अगस्त- दूसरा टी20, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
  • 23 अगस्त- तीसरा टी20, डबलिन, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर

टीम इंडिया :

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान.

आयरलैंड टीम : 

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.

Source : Sports Desk

India vs Ireland ind vs ire India vs Ireland T20 Series IND vs IRE T20 Series India vs ireland t20 series scorecard India vs ireland t20 series schedule
Advertisment
Advertisment