बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी एक बार फिर उजागर हो गई और पहले टी-20 मैच में बुधवार को न्यूजीलैंड ने उसे 80 रन से हरा दिया जो रनों के अंतर से इस प्रारूप में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार है. ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक दौरे के बाद न्यूजीलैंड को वनडे श्रृंखला में 4-1 से हराने वाली भारतीय टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में उन्नीस साबित हुई. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर युवा टिम सैइफर्ट के 43 गेंद में आक्रामक 84 रन की मदद से चार विकेट खोकर 219 रन बनाये. जवाब में नियमित कप्तान विराट कोहली के बगैर उतरी पूरी भारतीय टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई.
वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) के हाथों पहले टी-20 मैच में सबसे बड़ी हार झेलने के बाद भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हार का कारण बल्लेबाजों के बीच साझेदारियों का ना होना बताया है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रनों से हरा दिया. यह भारत की टी-20 में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है.
और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, 80 रनों से हरा सीरीज में बनाई बढ़त
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, 'यह एक मुश्किल मैच था. हम तीनों विभागों में उनसे कम साबित हुए. हम जानते थे कि 200 के ऊपर का लक्ष्य आसान नहीं रहने वाला है. हम लगातार विकेट खोते रहे, इससे हम धीरे-धीरे बाहर होते चले गए.'
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'हमने पहले भी 200 या इससे ऊपर के लक्ष्य को हासिल कर चुके हैं, लेकिन जब बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए आप अच्छी साझेदारी नहीं करते हैं तो यह हमेशा से मुश्किल होता है. हमें एक बड़ी साझेदारी की जरुरत थी जिसमें हम असफल रहे.'
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर बनाया. लेकिन भारतीय टीम 19.2 ओवरों में 139 रनों पर ढेर हो गई.
और पढ़ें: कलाई स्पिनर्स को हरभजन सिंह की सलाह, बताया कैसे हो सकता है वर्ल्ड कप में चयन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम की तारीफ करते हुए कहा, 'उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी की. इसके अलावा उनके बल्लेबाजों ने बड़ी-बड़ी साझेदारियां भी निभाई. अब हमें यहां से सबक लेकर ऑकलैंड जाना होगा.'
(IANS इनपुटस के साथ)
Source : News Nation Bureau