IND vs NZ: विदेशों में भारत के नं 1 स्पिन गेंदबाज है कुलदीप यादव- रवि शास्त्री

रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका है और पांच विकेट ले चुका है ऐसे में वह हमारा मुख्य स्पिनर होगा.'

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ: विदेशों में भारत के नं 1 स्पिन गेंदबाज है कुलदीप यादव- रवि शास्त्री

IND vs NZ: विदेशों में भारत के नं 1 स्पिन गेंदबाज है कुलदीप यादव- रवि शास्त्री

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी टेस्ट में पांच विकेट का हवाला देते हुए कहा कि विदेशी सरजमीं पर अनुभवी रविचंद्रन अश्विन की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) टीम के मुख्य स्पिनर होंगे. रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने यह साफ किया कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ‘पहले’ ही अश्विन और जडेजा से आगे निकल देश के नंबर एक स्पिनर है.

रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने ‘क्रिकबज’ वेबसाइट से कहा, ' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पहले ही विदेश में टेस्ट क्रिकेट खेल चुका है और पांच विकेट ले चुका है ऐसे में वह हमारा मुख्य स्पिनर होगा.'

रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ' हर किसी का समय होता है (अश्विन की खराब फार्म की ओर इशारा करते हुए) लेकिन अब कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) विदेशों में हमारे शीर्ष स्पिनर होंगे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने बारिश से प्रभावित इस मैच में पांच विकेट चटकाये और ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया (Australia) बल्लेबाज उनकी गेंदों को समझने में नाकाम रहे.

और पढ़ें: IND vs NZ: शिखर धवन ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या कहा 

रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ' कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने जिस तरह सिडनी में गेंदबाजी की उससे मैं काफी प्रभावित हूं. टेस्ट क्रिकेट में भी यह समय कलाई के स्पिनरों का है. उसकी सिडनी की गेंदबाजी से यह साफ है कि वह हमार मुख्य स्पिनर होगा.'

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टेस्ट श्रृंखला जीत के नायक रहे चेतेश्वर पुजारा को उससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में अंतिम 11 में जगह नहीं मिली थी. रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा उनकी तकनीक में कोई कमी नहीं थी लेकिन उन्होंने क्रीज पर खड़े होने के तरीके में बदलाव किया जिसका फायदा मिला.

पूर्व भारतीय हरफनमौला रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ' उसके साथ तकनीकी समस्या नहीं थी. यह उसके क्रीज पर खड़े होने के तरीके के कारण था. यह बड़ी बात नहीं थी. जब आप इतना क्रिकेट खेलते है तो यह आपके साथ भी हो सकता है. मुझे लगा कि इसे सुधारा जा सकता है.'

और पढ़ें: IND vs NZ: विदेशी दौरे का अंत जीत के साथ करने उतरेगी टीम इंडिया

रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ' हमें यह तय करना था कि उन्हें पहले टेस्ट (इंग्लैंड के खिलाफ) में खिलाने का जोखिम लेकर अगले सात से आठ मैचों के लिए उन्हें सुधार करने का मौका दे. उन्हें सभी मैचों में खिलाने पर सुधार करने का मौका नहीं मिलता.'

कप्तान विराट कोहली के प्रशंसक माने जाने वाले रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने एक बार फिर उनकी तारीफ की. उन्होंने कोहली की तुलना वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इमरान खान से की.

और पढ़ें: Birthday Spl: सिर्फ स्विंग के ही नहीं रिकॉर्डों के भी धनी हैं भुवनेश्वर कुमार 

भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, ' विराट उन महान खिलाड़ियों में शामिल है जो जवाब देना जानता है. वह हावी होकर खेलना चाहता है और काम को लेकर उसकी तरह प्रतिबद्ध दूसरा कोई खिलाड़ी नहीं है. मुझे लगता है भारत भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है. वह मुझे इस मामले में इमरान खान की याद दिलाता है.’

Source : News Nation Bureau

Cricket News Kuldeep Yadav ravi shastri kuldeep yadav wickets Kuldeep Yadav India Kuldeep Wickets india world cup
Advertisment
Advertisment
Advertisment