भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टी-20 सीरीज के पहले मैच में बुधवार को कीवी गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजी पस्त नजर आई जिसकी बदौलत भारतीय टीम को 80 रन की बड़ी हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सलामी बल्लेबाज टिम सेइफर्ट की 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां भारत के खिलाफ वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम महज 139 रन पर ऑल आउट हो गई.
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउथी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी और सैंटनर ने 2-2 विकेट चटकाए.
भारत के लिए सबसे ज्यादा महेंद्र सिंह धोनी ने 39 रन बनाए. वहीं किवी टीम की ओर से बनाया गया यह स्कोर टी20 प्रारूप में उनकी ओर से बनाया गया अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले टी-20 में उसका सर्वोच्च स्कोर 215 था, जो उसने 10 मार्च 2018 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में बनाया था. किवी टीम को इस स्कोर तक न सिर्फ सेइफेर्ट ने पहुंचाया बल्कि टीम के बाकी बल्लेबाजों ने भी बखूबी साथ दिया.
और पढ़ें: IND vs NZ: वेलिंगटन में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, लगाया सबसे तेज अर्धशतक
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन सेइफर्ट और टी-20 विशेषज्ञ कोलिन मनुरो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. वनडे में रनों के लिए तरस रहे मुनरो ने इस मैच में 20 गेंदों पर 34 रन बना डाले. उनकी पारी में दो चौके और इतने की छक्के शामिल रहे.
सेइफर्ट और मुनरो ने पहले विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी की जिसे क्रूणाल पांड्या ने विजय शंकर के हाथों कैच कराते हुए तोड़ा. मेजबान टीम की रनगित यहां नहीं रूकी क्योंकि दूसरे छोर से तूफानी बल्लेबाजी कर रहे सेइफर्ट को कप्तान केन विलियम्सन (34) का साथ मिला. इस बीच 134 के कुल स्कोर पर सेइफर्ट को खलील अहमद ने बोल्ड कर शतक पूरा नहीं करने दिया. उन्होंने 43 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके और छह छक्के मारे.
पदार्पण कर रहे डर्ली मिशेल सिर्फ आठ रन ही बना सके. अंत में रॉस टेलर ने 14 गेदों पर 23 रन बनाए, लेकिन स्कॉट कुगेलेजिन आखिरी ओवरों में महज सात गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का मार नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को उसके सर्वोच्च स्कोर तक ले गए.
और पढ़ें: IND vs NZ 1st T20: कीवी गेंदबाजों के सामने ढेर हुई भारतीय बल्लेबाजी, 23 रन से हराया
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए. भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.
Source : News Nation Bureau