India vs New Zealand 1st T20I in Ranchi: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 6 विकेट खोकर 176 रनों का स्कोर खड़ा किया है. टीम इंडिया को जीत के लिए 177 रन बनाने होंगे. कीवी टीम की तरफ से डेरियल मिचेल मे तूफानी पारी खेली. जबकि टीम इंडिया की तरफ से वाशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिया.
कीवी टीम की तरफ से फिन एलन और डेवोन कॉनवे सलामी बल्लेबाजी करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम के बेहतरीन शुरुआत दी. फिन एलन ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 35 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली. इस दौरान कॉनवे के बल्ले से 7 चौके और एक छक्का निकला. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैंपमैन बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए.
नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए ग्लेन फिलिप्स ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 17 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका निकला. नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए डेरियल मिचेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 59 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और पांच छक्के जड़े.
ऐसी रही टीम इंडिया की गेंदबाजी
टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान हार्दिक पांड्या ने की. उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी की 33 रन दिया. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 51 रन खर्च किया और एक विकेट लिया. वाशिंगटन सुंदर ने चार ओवर की गेंदबाजी की 22 रन खर्च कर दो विकेट लिया. दीपक हूडा ने दो ओवर की गेंदबाजी की 14 रन खर्च किया. उमरान मलिक ने एक ओवर की गेंदबाजी की 16 रन खर्च किया. कुलदीप यादव ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 20 रन खर्च किया और एक विकेट अपने नाम किया. शिवम मावी ने दो ओवर की गेंदबाजी की 19 रन खर्च किया और एक विकेट झटका.