IND vs NZ: माउंट माउंगानुई में सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी मिताली सेना

भारतीय महिला टीम ने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार शुरूआत की.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ: माउंट माउंगानुई में सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी मिताली सेना

IND vs NZ: माउंट माउंगानुई में सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगी मिताली सेना

Advertisment

भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को उतरेगी तो उसका इरादा एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके आईसीसी (ICC) महिला चैम्पियनशिप तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करने का होगा. भारतीय महिला टीम ने मैदान से बाहर के विवादों को भुलाकर तीन मैचों की श्रृंखला में शानदार शुरूआत की. आईसीसी (ICC) महिला चैम्पियनशिप श्रृंखला के पहले मैच में भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को नौ विकेट से हराया.

श्रृंखला से पहले भारतीय महिला टीम वनडे कप्तान मिताली राज और तत्कालीन कोच रमेश पवार के बीच मतभेदों के चलते विवादों से घिर गई थी. इसके बाद पवार को हटाकर डब्ल्यूवी रमन को नया कोच बनाया गया. पहले मैच में भारत (India) के लिये एकता बिष्ट और पूनम यादव ने तीन तीन विकेट लिये जबकि दीप्ति शर्मा को दो विकेट मिले. कीवी टीम 48.4 ओवर में 192 रन पर आउट हो गई.

इसके बाद स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज ने 190 रन की साझेदारी करके भारत (India) को जीत दिलाई. दूसरे वनडे के साथ भारत (India) का लक्ष्य श्रृंखला जीतने का होगा जो 2014 से 2016 के बीच आईसीसी (ICC) महिला चैम्पियनशिप श्रृंखला में न्यूजीलैंड (New Zealand) से 1-2 से मिली हार का बदला भी होगा.

और पढ़ें: Ranji Trophy Semifinal 2: पुजारा के शतक से फाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र, कर्नाटक को 5 विकेट से हराया

दूसरी ओर न्यूजीलैंड (New Zealand) टीम आईसीसी (ICC) महिला चैम्पियनशिप तालिका में दूसरे स्थान पर है और मेजबान होने के नाते उसे विश्व कप में सीधे प्रवेश मिलेगा.

पहले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम तीनों विभागों में भारत (India) से कमतर साबित हुई. उसके बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (36) और कप्तान एमी सैटर्थवेट (31) को छोड़कर कोई नहीं चल सका.

सैटर्थवेट ने मैच के बाद कहा था ,' हमें अधिक आत्मविश्वास के साथ खेलना होगा. यह हमारे लिये काफी चुनौतीपूर्ण होगा. सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.'

और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड पुलिस ने विराट सेना को लेकर फेसबुक पर जारी की चेतावनी, जानें क्या लिखा 

टीम:

भारत: मिताली राज (कप्तान), तान्या भाटिया, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, डायलन हेमलता, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव.

न्यूजीलैंड (New Zealand) : एमी सेटरवेट, सूजी बेट्स, बर्नाडिन बेजिडेनहोट, सोफी डेवाइन, लारेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलटन, लेघ कास्परेक, एमेलिया केर, केटी पर्किन्स, एना पेटरसन, हना रोव और लिया ताहुहु.

Source : News Nation Bureau

Smriti Mandhana india women national cricket team new zealand women national cricket team mount maunganui india women vs new zealand women
Advertisment
Advertisment
Advertisment