IND vs NZ 2nd ODI: भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच हैमिल्टन के सिडन पार्क में खेला गया दूसरे वनडे मुकाबलों का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया है. हैमिल्टन में लगातार तेज बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. न्यूजीलैंड ने पहला मुकाबला जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 12. 5 ओवर में एक विकेट खोकर 89 रन बना लिए थे. कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं ओपनिंग आए शुभमन गिल (Shubman Gil) 42 गेंदों पर 45 रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. लेकिन सूर्या के बल्लेबाजी पर पानी फिर गया और लगातार तेज बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया. सूर्यकुमार यादव ने 25 गेंदों में 34 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए.
Handshakes 🤝 all around after the second ODI is called off due to rain.
Scorecard 👉 https://t.co/frOtF82cQ4 #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/pTMVahxCgg
— BCCI (@BCCI) November 27, 2022
Rain has the final say at Seddon Park. We move to Christchurch for the final match of the Sterling Reserve ODI Series at Hagley Oval on Wednesday 🏏
Scorecard | https://t.co/bcdywxffiP#NZvIND pic.twitter.com/1AJk8oq3qs
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2022
टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में वापसी करने पर थी, लेकिन बारिश ने भारतीय टीम का सारा खेल बिगाड़ दिया. अब टीम इंडिया 30 नवंबर को खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: फेल होने के बाद भी पंत को मिले मौके, संजू बाहर, BCCI पर लगे गंभीर आरोप
HIGHLIGHTS
- सस्ते में आउट हुए शिखर धवन
- सूर्या ने खेली ताबड़तोड़ पारी
- 30 नवंबर को खेला जाएगा तीसरा मुकाबला
Source : Sports Desk