IND v NZ: जीत के बाद बोले केदार जाधव, टीम में ऑलराउंडर के लिए मुकाबला अच्छी बात

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा, 'यह किसी भी टीम के लिए अच्छी बात है कि एक स्थान के लिए आपस में इतना कॉम्पिटीशन है. हर बार जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलता है, उसे पता होता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND v NZ: जीत के बाद बोले केदार जाधव, टीम में ऑलराउंडर के लिए मुकाबला अच्छी बात

जीत के बाद बोले केदार जाधव, टीम में ऑलराउंडर के लिए मुकाबला अच्छी बात

Advertisment

केदार जाधव (Kedar jadhav) का मानना है कि इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर की जगह के लिए 'अच्छी प्रतिस्पर्धा' होना सुखद बात है.सीओए द्वारा निलंबन हटाए जाने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम में वापसी हुई है. उन्हें टीम में जगह के लिए तमिलनाडु के विजय शंकर से प्रतिस्पर्धा करनी होगी. स्पिन ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar jadhav) भी टीम में जगह के दावेदार हैं.

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा, 'यह किसी भी टीम के लिए अच्छी बात है कि एक स्थान के लिए आपस में इतना कॉम्पिटीशन है. हर बार जिस खिलाड़ी को भी मौका मिलता है, उसे पता होता है कि उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न में निर्णायक वनडे में मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा कि हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके टीम में जगह बनाना चाहता है.

और पढ़ें: रोजर फेडरर से हुई मुलाकात को कोहली ने बताया शानदार अनुभव, टेनिस स्टार की ये बात सुनकर रह गए थे दंग 

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा, 'मैं अपने चयन की संभावना पर क्या सोचता हूं, मसला यह नहीं है. यह मेरे हाथ में नहीं है.'

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा, 'यह चयनकर्ता का फैसला होता है और सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ी चुने जाएंगे. हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है और भारत के लिए खेलना है तो प्रतिस्पर्धा का सामना करना ही होगा.'

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी बीच के और अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की अधिकांश जिम्मेदारी खुद लेते हैं.

और पढ़ें: राहुल द्रविड़ को उम्‍मीद- विवाद से अपनी असल काबिलियत पहचानेंगे हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल 

केदार जाधव (Kedar jadhav) ने कहा, 'माही भाई आखिर तक रहते हैं तो काफी मदद मिल जाती है. उनका पूरा अनुभव हम जैसे खिलाड़ियों के काफी काम आता है.'

Source : News Nation Bureau

kedar jadhav India vs New Zealand 2nd ODI mount maunganui Bay Oval
Advertisment
Advertisment
Advertisment