IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने भारत को दिलाई इतिहास की पहली जीत, सीरीज में बराबरी

भारत ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आज तक 4 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें से उसे आज पहली बार जीत हासिल हुई. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 16वें अर्धशतक की बदौलत इस मैच को 7 विकेट से जीता.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने भारत को दिलाई इतिहास की पहली जीत, सीरीज में बराबरी

IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने भारत को दिलाई इतिहास की पहली जीत, सीरीज में बराबरी

Advertisment

शुक्रवार को ऑकलैंड के ईडन पार्क में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे टी-20 में सिर्फ रोहित शर्मा का ही नाम दिखाई दिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने न्यूजीलैंड में अपना पहला टी-20 मैच जीता. भारत ने न्यूजीलैंड की सरजमीं पर आज तक 4 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें से उसे आज पहली बार जीत हासिल हुई. भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 16वें अर्धशतक की बदौलत इस मैच को 7 विकेट से जीता.

कप्तान रोहित शर्मा (50) के अलावा शिखर धवन (30), ऋषभ पंत (40) और धोनी (20) की नाबाद पारियों का भी जीत में योगदान रहा. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 158 रन बनाए.

भारत की ओर से क्रुणाल पांड्या ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं खलील अहमद ने भी 2 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट झटके.

और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, लगाया छक्कों का शतक 

न्यूजीलैंड के लिए डि ग्रैंडहोम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. यह टी20 फार्मेट में उनका पहला अर्धशतक था. ग्रैंडहोम के अलावा रॉस टेलर ने भी 42 रन की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड में भारत को पहला टी20 मैच जिताने वाले रोहित शर्मा अपने अर्धशतक के साथ ही टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं.

रोहित ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा जो 2272 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थे. वहीं पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक के 2263 रन हैं. 

रोहित को यह मैच शुरू होने से पहले गप्टिल से आगे निकलने के लिए 35 रनों की जरूरत थी. मलिक की बात करें तो उन्होंने 111 मैचों में 30.58 के औसत से 2263 रन बनाए हैं. रोहित इस मैच में 50 रनों की पारी खेली. यह टी20 इंटरनैशनल में उनका 16वां अर्धशतक था. रोहित के नाम अब टी20 इंटरनैशनल में 2288 रन हैं.

और पढ़ें: INDW vs NZW: करो या मरो के मैच में 4 विकेट से हारी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज 

रोहित ने अपने 92वें टी20 मुकाबले में यह रेकॉर्ड अपने नाम किया. गप्टिल, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं ने 76 मुकाबलों में 33.91 के औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 2 शतकों और 14 अर्धशतकों 2272 रन बनाए हैं.

भारत की ओर से टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर नियमित कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं. कोहली का बल्लेबाजी औसत 49.25 का है और स्ट्राइक रेट है 136.11 प्रति 100 गेंद.

इसके साथ ही रोहित ने टी20 इंटरनैशनल में 100 छक्के भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनैशनल में क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल ने सबसे ज्यादा 103 छक्के लगाए हैं.

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni ind-vs-nz live-score live-cricket-score Cricket Kane Williamson India vs New Zealand IND vs NZ Live Score Cricket Score n India vs new Zealand Live score 2nd T20I India vs New Zealand 2nd T20I Auckland T20 Ind vs NZ t20i India vs New Zealand 2019
Advertisment
Advertisment
Advertisment