दूसरे टी-20 मैच में भारत के हाथों सात विकेट से हार झेलने के बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा कि टीम के प्रदर्शन को देखकर लगने लगा था कि वेलिंग्टन के प्रदर्शन को यहां दोहराना मुश्किल है. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत को 80 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में मेजबान टीम को सात विकेट से मात खानी पड़ी है और सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने मैच के बाद कहा, 'मुझे लगता है कि वेलिंग्टन के प्रदर्शन को यहां दोहराना मुश्किल था. इस हार से टीम को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. खिलाड़ियों को अभी भी खुलकर खेलना होगा.'
और पढ़ें: World Cup की तैयारी को लेकर ऑस्ट्रेलिया का खास प्लान तैयार, रिकी पोन्टिंग को बनाया सहायक कोच
किवी कप्तान केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने भारी संख्या में मैच देखने पहुंचे दर्शकों की भी जमकर तारीफ की.
केन विलियम्सन (Kane Williamson) ने कहा, 'हम हमेशा यहां क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन आज काफी संख्या में दर्शक यहां पहुंचे थे. उम्मीद है कि अगले मैच में भी इसी तरह दर्शक मौजूद रहेंगे.'
और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा
दोनों टीमों के बीच तीसरा और निर्णायक टी-20 मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा.
Source : IANS