IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, छक्कों का शतक लगा बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़ा जो 2272 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, छक्कों का शतक लगा बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, लगाया छक्कों का शतक

Advertisment

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को पीछे छोड़ा जो 2272 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थे. वहीं पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) के 2263 रन हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह मैच शुरू होने से पहले गप्टिल से आगे निकलने के लिए 35 रनों की जरूरत थी. शोएब मलिक (Shoaib Malik) की बात करें तो उन्होंने 111 मैचों में 30.58 के औसत से 2263 रन बनाए हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस मैच में 50 रनों की पारी खेली. यह टी20 इंटरनैशनल में उनका 16वां अर्धशतक था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अब टी20 इंटरनैशनल में 2288 रन हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगले मैच में टी-20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अब 102 छक्के दर्ज हैं.

और पढ़ें: IND vs NZ, 2nd T20: रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया, जीती सीरीज 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने 92वें टी20 मुकाबले में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. गप्टिल, जो चोट के कारण भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं ने 76 मुकाबलों में 33.91 के औसत और 132.71 के स्ट्राइक रेट से 2 शतकों और 14 अर्धशतकों 2272 रन बनाए हैं.

भारत की ओर से टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट मे दूसरे नंबर पर नियमित कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं जिन्होंने 65 मैचों में 2167 रन बनाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्लेबाजी औसत 49.25 और स्ट्राइक रेट है 136.11 प्रति 100 गेंद का है.

और पढ़ें: IND vs NZ: पूर्व कोच अनिल कुंबले ने बताया कैसे मिल सकती है भारत को ऑकलैंड में जीत 

इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनैशनल में 100 छक्के भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे और भारत के पहले बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनैशनल में क्रिस गेल और मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने सबसे ज्यादा 103 छक्के लगाए हैं.

Source : News Nation Bureau

Rohit Sharma Shoaib Malik Chris Gayle brendon mccullum India national cricket team New Zealand national cricket team eden park T20Is
Advertisment
Advertisment
Advertisment