Advertisment

IND vs NZ 2nd T20: रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में की वापसी

IND vs NZ 2nd T20: रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में की वापसी

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
lck

Surya, Hardik Pandya( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs New Zealand 2nd T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपई (Atal Bihari Vajpayee) इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium)  में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने 6 विकेट जीत हासिल कर ली है. हालांकि यह एक रोमांचक मुकाबला रहा. इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है. न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट पर 99 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 4 विकेट खोकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें: India Women Under-19: बेटियों के जीत से BCCI गदगद, हुई पैसों की बारिश, PM Modi ने दी बधाई

100 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत तो खराब रही. माइकल ब्रेसवेल ने 11 रनों के स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को चलता किया. भारतीय टीम को दूसरा झटका ईशान किशन के रूप में लगा. ईशान किशन (Ishan Kishan) 19 रनों पर रन-आउट हो गए. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) 13 रन पर आउट हो गए हैं. राहुल त्रिपाठी को ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. राहुल त्रिपाठी 13 रन पर आउट हो गए हैं. राहुल त्रिपाठी को ईश सोढ़ी ने ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट कराया. वहीं वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन मैदान पर लौटेगा यह स्टार खिलाड़ी!

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आखिरी तक टिके रहे. उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 26 रनों की नाबाद पारी खेली. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 15 रन बनाकर नाबाद रहे. आखिरी ओवर में भारत ने 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. ओपनर फिन एलन को 11 रनों पर युजवेंद्र चहल ने  चलता किया. न्यूजीलैंड को दूसरा झटका वाशिंगटन सुंदर ने दिया. कॉन्वे 11 रन ही बना पाए. सिर्फ 60 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के 5 विकेट गंवा दिए. मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली. न्यूजीलैंड 20 ओवरों में 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने दो विकेट चटकाए. कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और दीपक हुड्डा को 1-1 सफलता मिली. 

Team India Arshdeep Singh hardik pandya Shubman Gill India vs New Zealand india vs new zealand 2nd t20 IND vs NZ 2nd T20 India Vs New Zealand T20 Live Score ishan kishan ind vs nz
Advertisment
Advertisment