India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला बुधवार (30 नवंबर) को खेला जाएगा. यह मुकाबला क्राइस्टचर्च (Christchurch) के हेगले ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार 7 बजे से शुरू होगा. सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ऑकलैंड में दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से धूल गया. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया (Team India) तीन मैचों की टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) प्लेइंग 11 में बदलाव भी कर सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.
टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में बदलाव कर सकती है. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग 11 फिर मौका मिल सकता है. संजू सैमसन ने पहले वनडे मुकाबले में 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इसके बावजूद उन्हें दूसरा मुकाबले के प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया. वहीं दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी प्लेइंग 11 से बाहर हो सकते हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि टीम के दो युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और उमरान मलिक (Umran Malik) प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे. इसके अलावा चहल को बाहर रखा जा सकता है. चहल की जगह कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बारिश की वजह धुल ना जाए तीसरा वनडे, टीम इंडिया को गंवानी पड़ जाएगी सीरीज
भारत-न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11:
टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा/संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉन्वे, टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मिचेल ब्रेसवेल/एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फॉर्ग्यूसन.
HIGHLIGHTS
- भारत-न्यूजीलैंड के मैच पर बारिश का साया
- टीम इंडिया प्लेइंग 11 में कर सकती है बदलाव
- हुड्डा की जगह सैमसन को मिल सकता है प्लेइंग 11 में मौका