Advertisment

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत के बावजूद विराट कोहली को सता रही यह चिंता

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत के बावजूद विराट कोहली को सता रही यह चिंता

IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत के बावजूद विराट कोहली को सता रही यह चिंता

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली 11 वनडे सीरीज में से 10 में जीत हासिल की है लेकिन अब भी उसके सामने वनडे टीम में नम्बर-4 पर बल्लेबाजी के लिए सही खिलाड़ी के चयन की समस्या खड़ी है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि इस समस्या को सुलझाने की कोशिश जारी है. उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतने के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है.

वनडे टीम में नम्बर-4 पर सही बल्लेबाज के चयन पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'अगर आप पिछले पांच वनडे मैच देखें, जिसमें से हमने दो आस्ट्रेलिया और तीन न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले हैं तो मैं कहूंगा कि बल्लेबाजी क्रम में नम्बर-4 के स्थान पर सही बल्लेबाज की तलाश की समस्या को हम अब भी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.'

और पढ़ें:  कप्तान विराट कोहली ने माना, हार्दिक पांड्या की वापसी से टीम का संतुलन हुआ बेहतर 

साल 2017 के जून में चैम्पियंस ट्रॉफी के समापन के बाद से अब तक भारतीय वनडे टीम में नम्बर-4 के स्थान पर अब तक नौ बल्लेबाजों को उतारा जा चुका है. इसमें अंबाती रायडू ने नौ पारियों में 341 रन बनाए हैं, वहीं दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) ने संतुलित प्रदर्शन किया है. इसके अलावा, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या को भी देखा गया है. 

इस पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) अच्छी फॉर्म में हैं और ऐसे में मध्यम क्रम में मुश्किल परिस्थितियों में हम उन्हें कभी भी उतार सकते हैं.

और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड पर सीरीज जीत के बाद अनुष्का संग छुट्टियां मनाने निकलेंगे विराट कोहली 

रायडू जब खेलना शुरू करते हैं, तो अपनी बल्लेबाजी क्रम पर आपका विश्वास और भी मजबूत हो जाता है. धोनी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी खिलाड़ी अच्छे जोन में हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों को देखकर मुझे नहीं लगता कि ये समस्या इतनी भी बड़ी है.'

Source : IANS

hardik pandya sunil gavaskar India vs New Zealand Board of Control for Cricket in India mount maunganui
Advertisment
Advertisment