India vs New Zealand 3rd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में शाम सात बजे से खेला जाएगा. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी सीरीज उसके नाम हो जाएगा. टीम इंडिया पूरी कोशिश होगी कि आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने की. लेकिन इस सीरीज में अब तक टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल साबित हुआ है. चाहे दोनों सलामी बल्लेबाज की बात करें या फिर नंबर तीन पर बैटिंग करने वाले राहुल त्रिपाठी की. ये तीनों खिलाड़ी अब तक फ्लॉप साबित हुए हैं, ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं.
इस सीरीज में अब तक खेले दोनों मुकाबले में शुभमन गिल और ईशान किशन ने ओपनिंग की. दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रहे. इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड में पृथ्वी शॉ की भी वापसी हुई है. उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उम्मीद है कि कप्तान हार्दिक पांड्या ईशान किशन को ड्रॉप कर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे. क्योंकि ईशान किशन ने इस सीरीज के पहले मैच में 4 और दूसरे मैच में सिर्फ 19 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कसी कमर, कंगारुओं की खैर नहीं
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले राहुल त्रिपाठी को भी ड्रॉप किया जा सकता है. राहुल त्रिपाठी भी सीरीज के दो मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. वह पहले मैच में खाता नहीं खोल पाए थे. जीरो रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. दूसरे मैच में वह सिर्फ 13 रन बना पाए. उनको ड्रॉप कर हार्दिक पांड्या पृथ्वी शॉ को मौका दे सकते हैं. ऐसे में शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ सलामी बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. जबकि जितेश शर्मा मीडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया में ये दो बदलाव संभव हैं. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव होता हुआ नहीं दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की तैयारियों में जुटे केएल राहुल, हाल ही में हुई है शादी
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.