भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ गुरुवार को सेडन पार्क में खेले गए चौथे वनडे मैच में अपनी पारी में केवल 92 रनों का स्कोर बनाया, जो वनडे क्रिकेट में उसका सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर है. इसके अलावा, इस मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 212 गेंदे शेष रहते हुए भारत को आठ विकेट से हरा दिया. ऐसे में शेष गेंदों के लिहाज से भारत की वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी हार भी है.
भारतीय टीम का सबसे न्यूनतम स्कोर साल 2000 में शारजाह में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में था, जब श्रीलंका ने उसकी पारी को केवल 54 रनों पर ही समेट दिया था. यह भारत का वनडे मैच में अब तक का सबसे कम स्कोर है.
इसके अलावा, 1981 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी में वनडे मैच में भारत ने 63 रन बनाए थे, वहीं 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में उसने 78 रनों का स्कोर बनाया था. सियालकोट में 1978 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का स्कोर 79 था, वहीं दाम्बुला न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 2010 में 88 रनों का स्कोर रहा.
और पढ़ें: IND vs NZ: हैमिल्टन में ट्रेंट बोल्ट के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने, रचा नया इतिहास
भारत ने 2006 में डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में 91 रनों का स्कोर बनाया था और अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ गुरुवार को हेमिल्टन वनडे मैच में उसका सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर निकलकर आया है.
न्यूजीलैंड (New Zealand) ने हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे मैच में शेष गेंदों के लिहाज से भारत को सबसे बड़ी हार दी है. इससे पहले, 2010 में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में उसे शेष गेंदों के लिहाज से सबसे बड़ी हार मिली थी.
और पढ़ें: INDvNZ: 5 साल में दूसरी बार भारत को मिली शर्मनाक हार, रोहित शर्मा के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
श्रीलंका ने 22 अगस्त, 2010 में भारत की पारी को 209 गेंदें शेष रहते हुए समेटते हुए आठ विकेट से जीत हासिल की लेकिन अब न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 212 गेंदें शेष रहते हुए आठ विकेट से हराकर सबसे बड़ी हार का स्वाद चखाया है.
Source : IANS