India vs New Zealand T20 Match : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही T20 सीरीज का आखिरी मैच आज खेला जाएगा. भारत अब तक सीरीज के चारो मैच जीत चुका है. पिछले दो मैचों में हार के बहुत करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम पांचवें और आखिरी मैच में मैदान में उतरेगी तो उसकी नजरें न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर होगी. न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की दो देशों T20 सीरीज में कभी सारे मैच नहीं गंवाए हैं. वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर दो देशों की T20 सीरीज में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाए हैं, जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2-0 से मात दी थी. हालांकि यह भी माना जा सकता है कि कप्तान विराट कोहली का इरादा T20 विश्व कप को देखते हुए प्रयोग करने का होगा. चौथे टी20 मैच में भी यही किया गया, लेकिन संजू सैमसन और शिवम दुबे को उतारने का प्रयोग नाकाम रहा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आज के मैच में कौन कौन से बदलाव देखने के लिए मिलेंगे, वहीं न्यूजीलैंड इस मैच को जीतने के लिए क्या कुछ करते हुए दिखाई देगी, यह भी दिखना कम मजेदार नहीं होगा.
Source : Pankaj Mishra