पांच मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को 4-1 से मात देने के बाद भारतीय टीम की नजरें अब बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर है. टी-20 सीरीज का पहला मैच वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा. यह वही मैदान है जहां भारत ने पांचवें वनडे में जीत हासिल कर 16 साल का जीत का सूखा खत्म किया था. न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की उम्मीद की जा रही थी लेकिन सिर्फ चौथे मैच में ही वह अच्छा खेल पाई और बाकी के सारे मैचों में भारत के बेहतरीन संतुलित प्रदर्शन के कारण हार को विवश हो गई.
बुधवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने मीडिया से बात की. मीडिया से बात करते हुए रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) की तुलना क्रिकेट के दो महान खिलाड़ियों इमरान खान और विवियन रिचर्डस से की है.
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा,' कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) को देखकर उन्हें सर विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान की याद आती है.'
और पढ़ें: IND vs NZ: विदेशों में भारत के नं 1 स्पिन गेंदबाज है कुलदीप यादव- रवि शास्त्री
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, 'मैं अगर इन दो महान खिलाड़ियों के बारे में सोचता हूं, तो मौजूदा दौर में मुझे विराट कोहली (Virat kohli) इनके सबसे करीब दिखते हैं. विराट कोहली (Virat kohli) दबदबा बनाना चाहते हैं और उनके काम करने का तरीका भी बिल्कुल वैसा ही है. इसके साथ-साथ बात जब अनुशासन, ट्रेनिंग, त्याग और स्वयं को तरजीह न देने की हो, तो फिर उनमें (विराट) यह सब अविश्वसनीय है.'
टीम इंडिया के मुख्य कोच ने कहा, 'मैं मानता हूं कि भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसके पास ऐसा कप्तान है. वह मुझे कई बातों में इमरान खान की याद दिलाते हैं जैसे- जिस ढंग से वह उदाहरण स्थापित करते हैं और अपने लिए मानक निर्धारित करते हैं. इसके अलावा अपने ही खास ढंग से वह चीजों को परिभाषित करते हैं और सामने आकर टीम का नेतृत्व करते हैं.'
हालांकि रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) को अभी विराट में बतौर कप्तान कुछ सुधार की जरूरत दिखती है. वह कहते हैं कि मुझे विश्वास है कि विराट जल्दी ही इन चीजों को अपनी कप्तानी में विकसित कर लेंगे.
और पढ़ें: Birthday Spl: सिर्फ स्विंग के ही नहीं रिकॉर्डों के भी धनी हैं भुवनेश्वर कुमार
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने कहा, 'जहां तक मैं समझता हूं, बतौर कप्तान उन्हें कुछ चतुराईपूर्ण रणनीतियों में कुछ सुधार करने की जरूरत है. लेकिन वह इस दिशा में भी समय के साथ बेहतर और बेहतर होते जा रहे हैं और मैं मानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान वह ऑस्ट्रेलियाई खेमे से ज्यादा स्मार्ट साबित हुए.'
रवि शास्त्री (Ravi Shashtri) ने आगे कहा, 'मैं अभी भी ऐसा मानता हूं कि विराट को हर फॉर्मेट में बतौर कप्तान कुछ सुधार की जरूरत है. बतौर कप्तान वह और बेहतर होंगे.'
Source : News Nation Bureau