न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हार के बाद कहा, ‘‘सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है.’’ भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बनायी.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: रोमांचक जीत के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, बोले- मुझे लगा.. हम हार जाएंगे
रोहित शर्मा ने अंतिम दो गेंदों पर छक्के जड़कर न्यूजीलैंड को विश्व कप 2019 के फाइनल की याद दिला दी जब कीवी टीम बाउंड्री की गिनती में पिछड़ने के कारण खिताब गंवा बैठी थी. विलियमसन ने कहा, ‘‘सुपर ओवर वास्तव में हमारा दोस्त नहीं है. ईमानदारी से कहूं तो हम नहीं चाहते थे कि यह सुपर ओवर तक खिंचे. हम पहले ही इसे खत्म करना पसंद करते. यह अफसोसजनक है कि हम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाये.’’
ये भी पढ़ें- INDvsNZ : इस 5 कारणों से सुपर ओवर तक गया भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच, यहां जानें
उन्होंने कहा, ‘‘इतनी कड़ी मेहनत के बाद मैच गंवाना वास्तव में निराशाजनक है. पहले दो मैचों के बाद टीम ने बहुत सुधार किया.’’ सुपर ओवर में एक बार फिर निराशाजनक परिणाम हासिल करने के बारे में विलियमसन ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये आदर्श नहीं है लेकिन लोग इसका आनंद उठाते हैं और इसलिए यह चल रहा है.’’
Source : Bhasha