India vs New Zealand ODI Series: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे (New Zealand Tour) पर है. जहां भारतीय टीम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में टी20 सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. अब भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी करते नजर आएंगे. सीरीज का पहला मुकाबला कल (25 नवंबर) ऑकलैंड में भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से खेला जाएगा.
भारतीय टीम का न्यूजीलैंड में बहुत ही खराब रिकॉर्ड रहा है. भारत ने अबतक न्यूजीलैंड के जमीन पर कुल 9 वनडे सीरीज खेले हैं. जिसमें से भारतीय टीम को सिर्फ दो में जीत मिली है जबकि पांच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सभी फॉर्मेट की मैचों की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड में अबतक कुल 42 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ 14 में जीत हासिल हुई है और 25 मैचों में हार झेलनी पड़ी.
T20Is ✅
— BCCI (@BCCI) November 23, 2022
ODI Mode 🔛#TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/RtJXYcNbAp
न्यूजीलैंड के जमीन पर भारत का वनडे रिकॉर्ड
कुल वनडे सीरीज - 9
भारत जीता- 2
न्यूजीलैंड जीता-5
ड्रॉ सीरीज-2
न्यूजीलैंड में भारत का वनडे मैचों का रिकॉर्ड
कुल वनडे मैच- 42
भारत जीता-14
न्यूजीलैंड जीता-25
बेनतीजा-2
टाई-1
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे में हेड टू हेड
कुल वनडे मैच- 110
भारत को जीत मिली-55
न्यूजीलैंड को जीत मिली-49
बेनतीजा-5
टाई-1
वनडे सीरीज के लिए भारत-न्यूजीलैंड का स्क्वाड:
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.
न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: शिखर धवन के मिशन में बारिश न बन जाए बाधा, जानें कैसा रहेगा ऑकलैंड का मौसम
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड
27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन
30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च