IND v NZ: न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिलने के बाद क्रुणाल पांड्या ने गिनाए कारण

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 80 रन की हार के दौरान बीच के ओवरों में गेंदबाजी काफी महंगी साबित हुई.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND v NZ: न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिलने के बाद क्रुणाल पांड्या ने गिनाए कारण

IND v NZ: न्यूजीलैंड से बड़ी हार मिलने के बाद क्रुणाल पांड्या ने गिनाए कारण

Advertisment

न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बुधवार को वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत को 80 रनों से हरा दिया. यह टी-20 मैचों मे भारत को रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार है. हार के बाद मीडिया से बात करते हुए ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने टीम की हार का कारण बताया. पावरप्ले के पहले 6 ओवर में क्षेत्ररक्षण की सीमाओं के कारण किसी भी गेंदबाज के लिए गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 80 रन की हार के दौरान बीच के ओवरों में गेंदबाजी काफी महंगी साबित हुई.

न्यूजीलैंड (New Zealand) के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 139 रन पर ढेर होने के बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, ‘पावरप्ले के अलावा बीच के ओवरों में भी हमने काफी अधिक रन दे दिए.’

इस ऑलराउंडर ने साथ ही क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था.

और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के हाथों भारत को मिली सबसे बड़ी हार, जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा 

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, ‘हां, बेशक जब आप 219 (220) रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते हैं तो यह आसान नहीं होता. हमने काफी रन दे दिए और बीच के ओवरों में भी रन देते रहे. इसलिए कोई मायने नहीं रखता कि पिच कैसी थी, बेशक स्कोरबोर्ड का दबाव था.’

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) का मानना है कि भारत की हार खराब गेंदबाजी और न्यूजीलैंड (New Zealand) की शानदार बल्लेबाजी का संयोजन है.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, ‘उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमने भी कुछ ढीली गेंद फेंकी. इसलिए यह दोनों का संयोजन रहा.’

मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कुछ कैच टपकाए, जिसमें मैन ऑफ द मैच टिम सीफर्ट का विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी द्वारा छोड़ा कैच भी शामिल है. इस समय तक इस बल्लेबाज ने काफी रन नहीं बनाए थे. सीफर्ट ने 43 गेंद में सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली. दिनेश कार्तिक ने भी उनका आसान कैच टपकाया.

और पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के सामने पस्त हुई टीम इंडिया, 80 रनों से हरा सीरीज में बनाई बढ़त 

यह पूछने पर कि क्या हवा और सर्द हालात के कारण क्षेत्ररक्षण करते हुए परेशानी हुई, क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, ‘नहीं, इतनी नहीं. यह ठीक था. यह खेलने के लिए अच्छा मौसम था. जहां तक हवा का सवाल है तो कैच करना मुश्किल नहीं था इसलिए मुझे लगता है कि यह बिलकुल ठीक था.’

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, ‘कैच छूटना खेल का हिस्सा है. किसी दिन आप सिराज की तरह बेहतरीन कैच लपक सकते हो और किसी दिन दो कैच छूट भी सकते हैं. आपको बस प्रत्येक मैच से सीखना होगा.’

न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए जिसके लिए क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने उनकी तारीफ की.

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा, ‘मैं हाल में भारत ए की ओर से उनके खिलाफ खेला था जब हम यहां दौरे पर आए थे. मुझे हमेशा से पता था कि वह अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन आज उन्होंने साबित किया कि क्यों.’

Source : News Nation Bureau

mahendra-singh-dhoni dinesh-karthik Krunal Pandya India national cricket team New Zealand national cricket team Tim seifert
Advertisment
Advertisment
Advertisment