Advertisment

INDW vs NZW: आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

सेडन पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड को 150 रनों का लक्ष्य दिया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
INDW vs NZW: आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

image: ICC

Advertisment

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां तीसरे वनडे मैच में भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. मेजबान टीम की एना पेटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि भारत की स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

सेडन पार्क मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड को 150 रनों का लक्ष्य दिया जिसे उसने 29.2 ओवर में दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की शुरुआत हालांकि खराब रही और उसका पहला विकेट 22 रनों के कुल योग पर ही गिर गया. लौरेन डाउन 10 रन के निजी स्केार पर रन आउट हुई.

ये भी पढ़ें- INTERIM BUDGET 2019: 5 लाख रुपये की आय पर कोई टैक्स नहीं, संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे

इसके बाद, सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (57) और कप्तान एमी स्टाथवेटे (नाबाद 66) के बीच 84 रनों की अहम साझेदारी हुई. बेट्स को आउट करके पूनम यादव ने इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई सोफी डेविने ने कप्तान के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. डेविने ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया.

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 44 ओवर में 149 रनों पर ही ढेर हो गई. पेटरसन ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं ताहूहू ने तीन विकेट झटके. मेहमान टीम ने भारत के शुरुआती तीन विकेट 39 रनों पर गिरा दिए. स्मृति मंधाना (1), जेम्मिाह रोड्रीगेज (12) और कप्तान मिताली राज (9) पवेलियन लौट गई.

ये भी पढ़ें- BUDGET 2019: बजट शुरू होते ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए बेहद गंभीर आरोप, मच सकता है बवाल

यहां से टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दीप्ती शर्मा (52) और हरमनप्रीत कौर (24) ने टीम को संभाला और स्कोर 87 तक पहुंचाया. यहां हरमनप्रीत आउट हो गईं. उन्हें पेटरसन ने बोल्ड किया. डायलान हेमलता (13) ने दीप्ती का अच्छा साथ दिया और पांचवें विकेट के लिए 30 रन जोड़े. यह साझेदारी इससे आगे नहीं जा पाई. 117 के कुल स्कोर पर हेमलता और फिर तान्या भाटिया (0) पवेलियन लौट लीं.

दीप्ती भी 127 के कुल स्कोर पर आउट हो गई थीं. उन्होंने अपनी पारी में 90 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे. इसके बाद, कोई भी बल्लेबाज भारत को संभाल नहीं सकी और टीम महज 149 रनों पर सिमट गई. झूलन गोस्वामी 12 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

Source : IANS

NEW ZEALAND Cricket Smriti Mandhana Mithali Raj India vs New Zealand international cricket Jhulan Goswami Wisden Cricketers Of The Year Lea Tahuhu Highest Oneday Match Amy Satterthwaite Peter Moores Anisa Mohammed Who Pl
Advertisment
Advertisment