भारत-न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली में पहला T20 मुकाबला आज, जानिए क्या है समीकरण

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दिल्ली में पहला T20 मुकाबला आज, जानिए क्या है समीकरण
Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच बुधवार को दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा खेला जाएगा। जहां भारत वनडे सीरीज जीतने के बाद एक नई उर्जा के साथ मैदान में उतरेगी तो वहीं मेहमान कीवी टीम पलटवार करने के इरादे से।

यह जानते हुए कि आज तक टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी T20 मैच नहीं जीती है इसलिए भारतीय टीम टी20 सीरीज में हर हाल में जीत से शुरुआत करना चाहेगी। भारतीय टीम गेंदबाजी में मजबूत नजर आ रही है। यह मैच में भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का आखिरी मैच है। नेहरा क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहे हैं।

भारतीय टीम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर अपना टी20 डेब्यू करने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया ने इस मैदान पर कोई T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला। कोहली टी20 क्रिकेट में 7000 रन का आंकड़ा छूने के करीब हैं। विराट कोहली 7000 टी20 रन से महज 36 रन दूर हैं, जिसे वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बना सकते हैं।

टी-20 के लिहाज से किवी टीम के पास कई अच्छे मैच विजेता खिलाड़ी हैं। कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस जैसे बल्लेबाज हैं। वहीं अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर को टी-20 सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाया गया है। वह चोटिल टोड एस्ले के स्थान पर टीम में आए हैं। टेलर के आने से निश्चित ही किवी टीम की बल्लेबाजी और मजबूत होगी।

और पढ़ें: न्यूयॉर्क हादसा: मैनहटन में ट्रक सवार ने लोगों को रौंदा, 8 की मौत, US ने बताया 'एक्ट ऑफ टेरर'

ट्रेंट बाउल्ट के रूप में उसके पास ऐसा गेंदबाज है जो भारतीय सरजमीं पर मेजबानों पर हावी रहा है । हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज इसका उदहारण है। लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के आने से उसे और मजबूती मिली है। भारत की मेजबानी में पिछले साल खेले गए टी-20 विश्व कप में सोढी ने भारत को एकतराफ मात दी थी।

फिरोज शाह कोटला की विकेट कुछ हद तक गेंदबाजों की मददगार रहती है। अगर विकेट में ज्यादा कुछ बदलाव नहीं किए तो बड़े स्कोर का मैच मुमकिन होना मुश्किल होगा। किवी टीम के कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलते हैं। इसका फायदा भी उन्हें मिल सकता है।

और पढ़ेंः स्टेडियम के गेट का नाम मेरे नाम पर रखने से सम्मानित महसूस कर रहा: सहवाग

Source : News Nation Bureau

INDIA New zeland Feroz Shah Kotla
Advertisment
Advertisment
Advertisment