भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. जी हां, फैंस के बीच तो इस बड़े मुकाबले को लेकर हमेशा अलग लेवल का एक्साइटमेंट देखने को मिलता है. जैसे ही वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हुआ, वैसे ही फैंस के बीच इस मुकाबले को स्टेडियम में बैठकर देखने की होड़ लग गई है. कोई टिकेट्स की ताक में है, तो कईयों ने होटल्स बुक भी कर दिए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस साल एक या दो नहीं बल्कि 4 बार भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले खेले जा सकते हैं.
एशिया कप में 2 बार भिड़ सकते हैं भारत VS पाकिस्तान
एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में खेला जाना तय है. टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में और फिर 9 मुकाबले श्रीलंका में होने हैं. हालांकि, अब तक टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. मगर, क्या आप जानते हैं की एक बार दोनों टीमें लीग में आमने-सामने आ सकती हैं, तो वहीं दूसरी बार दोनों का मुकाबला सेमीफाइनल या फाइनल में हो सकता है.
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!
वर्ल्ड कप 2023 में भी हो सकता है 2 बार आमना-सामना
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत के हाथों में है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए अभी से फैंस ने होटल की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ये टूर्नामेंट राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसका मतलब है की सभी टीमें बाकी की 9 टीमों के साथ एक-एक मुकाबले खेलेंगी. ऐसे में IND vs PAK के बीच लीग मैच तो 15 अक्टूबर को होगा और इसके बाद ये दोनों टीमें सेमीफाइनल या फिर फाइनल में आमने-सामने आ सकती हैं. बता दें, इस बार मेजबानी भारत के पास है, ऐसे में किसी एशियाई टीम के ट्रॉफी जीतने की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : क्या है राउंड रॉबिन फॉर्मेट? टीम इंडिया को क्यों रहना होगा अधिक सावधान