Advertisment

IND vs SA: टीम इंडिया के लिए 'निर्दयी' रहा है बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम, देखें आंकड़े

भारत को इस मैदान पर पाकिस्तान से 25 दिसंबर 2012 को पांच विकेट से और 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
IND vs SA: टीम इंडिया के लिए 'निर्दयी' रहा है बेंगलुरू का चिन्नास्वामी स्टेडियम, देखें आंकड़े

टीम इंडिया, image courtesy: ddsportschannel/ Twitter

Advertisment

टीम इंडिया रविवार को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेलेगी. बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा है. यहां भारत ने अभी तक कुल 4 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें टीम इंडिया को दो मैचों में जीत और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज से एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत का टी-20 मैचों में सक्सेस रेट केवल 50 फीसदी ही रहा है.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई ने टीम इंडिया को दिया जबरदस्त तोहफा, अब खिलाड़ियों को मिलेगा दोगुना भत्ता

टीम इंडिया ने इस मैदान पर 23 मार्च 2016 को बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया था. इसके बाद 1 फरवरी 2017 को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 75 रनों से करारी शिकस्त दी थी. भारत को हालांकि इस मैदान पर पाकिस्तान से 25 दिसंबर 2012 को पांच विकेट से और 27 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें- World Boxing Championship: स्वर्ण पदक से चूके अमित पंघल, फाइनल मुकाबले में मिली हार

खास बात ये है कि बेंगलुरू का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी लकी साबित हुआ है. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 100 फीसदी रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां कुल दो मैच खेलें हैं और उसे दोनों में उसे जीत मिली है. कंगारुओं ने 21 मार्च 2016 को बांग्लादेश को 3 विकेट से और 27 फरवरी, 2019 को भारत को सात विकेट से हराया था. वेस्टइंडीज भी यहां एक मैच खेला है, जिसमें उसने 20 मार्च 2016 को श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त दी थी.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Team India Indian Cricket team india-vs-south-africa m chinnaswamy stadium India vs South Africa match India vs South Africa Series India vs South Africa t20 M Chinnaswamy Stadium Bengaluru
Advertisment
Advertisment