Advertisment

Rishabh Pant के साथ ये क्या कर रहे रोहित शर्मा! कहीं वर्ल्ड कप में भी न कर दें ऐसा

कप्तान रोहित शर्मा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल तो कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ विकेटकीपिंग करने के लिए. रोहित शर्मा कहीं वर्ल्ड कप में भी पंत के साथ ऐसा ही न कर दें.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rishabh Pant Rohit Sharma

Rishabh Pant Rohit Sharma ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. रविवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया ने 16 रनों से मुकाबला जीतकर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. टीम इंडिया की जीत में बल्लेबाजों का अहम योगदान रहा. कप्तान रोहित शर्मा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल तो कर रहे हैं, लेकिन सिर्फ विकेटकीपिंग करने के लिए. रोहित शर्मा कहीं वर्ल्ड कप में भी पंत के साथ ऐसा ही न कर दें. 

आपको बता दें कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर चार पर बल्लेबाजी करते थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी होने से नंबर चार पर सूर्या बल्लेबाजी करने लगे. वहीं टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी शामिल हो गए. ऐसे में अब ऋषभ पंत के लिए बड़ी समस्या ये खड़ी हो गई है कि प्लेइंग इलेवन में उनको जगह मिल तो रही है, लेकिन बल्लेबाजी करने का मौका उनको नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कहीं वर्ल्ड कप में भी पंत के ऐसा ही न हो जाए. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा. शुरूआती दोनों मुकाबलों में ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया. लेकिन उनकी बल्लेबाजी नहीं आई. पहले मुकाबले में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम की जीत अहम भूमिका निभाई थी. अब सूर्या टीम इंडिया में नंबर चार पर ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित नहीं अब धवन करेंगे कप्तानी, वनडे के लिए स्क्वाड का ऐलान

इस सीरीज में खेले गए शुरूआती दोनों मुकाबलों में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे, लेकिन उनके नंबर पांच पर भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. पहले मुकाबले में नंबर पांच तक बल्लेबाजी आई ही नहीं थी. टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर ही मुकाबले में जीत दर्ज कर ली. जबकि दूसरे मुकाबले में दिनेश कार्तिक नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए. ऐसे में दूसरे मुकाबले में भी नंबर पांच पर ऋषभ पंत की बल्लेबाजी नहीं आई थी.   

यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले फिट हुआ यह खिलाड़ी, वीडियो शेयर कर विरोधियों को दी चेतावनी!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. इस स्थिति में ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला. अगर हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते तो ऋषभ पंत को इन दोनों मुकाबलों में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिल पाता. अब देखना है कि टी20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, या फिर नहीं. इसके अलावा अगर प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो बल्लेबाजी आती है कि नहीं. 

Source : Satyam Dubey

Rishabh Pant Rohit Sharma india-vs-south-africa ind-vs-sa India vs South Africa 3rd T20I rishabh pant playing xi
Advertisment
Advertisment
Advertisment