शिखर धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया। एक ऐसा रिकार्ड, जिसे हासिल करने वाले वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
शिखर धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

शिखर धवन (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम किया। एक ऐसा रिकार्ड, जिसे हासिल करने वाले वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुपर स्पोर्ट पार्क मैदान पर खेला गया चौथा वनडे मैच धवन के करियर का 100वां मैच था और इसे यादगार बनाने के लिए उन्होंने शतक जड़ दिया।

इससे पहले, कोई भी भारतीय अपने 100वें मैच को इस तरह यादगार नहीं बना सका था। धवन के करियर का यह 13वां शतक है।

यह मुकाम हासिल करने वाले धवन नौवें बल्लेबाज हैं। इस सूची में वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रिनीज, न्यूजीलैंड के क्रिस केर्यन्स, पाकिस्तान के युसूफ योहाना, श्रीलंका के कुमार संगकारा, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, इंग्लैंड के मार्कस ट्रेस्कोथिक, वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन और आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : VIRAL: जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तिरंगे का सम्मान कर जीता भारतीय फैन्स का दिल

Source : IANS

News in Hindi india-vs-south-africa shikhar-dhawan shikhar dhawan record india vs south africa 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment