Advertisment

IND vs SA: चौथे मुकाबले से पहले अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने किया जीत का दावा, कही ये बात

सीरीज में बने रहना है तो इस मुकाबले को टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा. क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. अगर टीम इंडिया चौथा मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Anrich Nortze Quinton de kock

Anrich Nortze Quinton de kock ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुक्रवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेलेगी. सीरीज में बने रहना है तो इस मुकाबले को टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा. क्योंकि टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. अगर टीम इंडिया चौथा मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी. 

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) पांच टी20 मैचों की सीरीज का शुक्रवार को चौथा मुकाबला खेलेगी. इससे पहले खेले तीन मुकाबलों में टीम इंडिया को 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबले में जीत मिली है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया हार गई थी. जबकि विशाखपट्टनम में खेले गए तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत मिली.  

चौथे मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज एर्निक नॉर्किया (Anrich Nortje) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शुक्रवार को मैच खेला जाएगा. इस पर हम मैच के दिन टीम मीटिंग में बात करेंगे. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के सभी खिलाड़ी शानदार में हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs SA: चौथे मुकाबले में बदली नजर आएगी टीम इंडिया! होगी इन दो खिलाड़ियों की एंट्री

एनरिच नॉर्किया ने आगे कहा कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ (Bench Strenght) के खिलाड़ी पिच पर मौजूद खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. साउथ अफ्रीकी पेसर ने कहा कि कुछ खिलाड़ी काफी दिनों से क्रिकेट नहीं खेले हैं, ऐसे खिलाड़ियों को फिर से मैदान पर देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. 

Rishabh Pant india-vs-south-africa ind-vs-sa quinton de kock anrich nortje
Advertisment
Advertisment