दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने से एक दिन पहले केएल राहुल (Kl Rahul) सीरीज से बाहर हो गए. केएल राहुल की जगह टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को सौंपी गई. केएल राहुल चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हुए. चोटिल होकर टी20 सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल पसीना बहा रहे हैं. सोशल मीडिया पर केएल राहुल ने वीडियो शेयर किया है.
आपको बता दें कि केएल राहुल (Kl Rahul) ग्रोइन इंजरी की वजह से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज (T20 Series) से बाहर हुए. केएल राहुल सीरीज से भले ही बाहर हो गए हैं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में वापसी के संकेत दे दिए हैं. केएल राहुल जिम में पसीना बहा रहे हैं. जिम में पसीना बहाते हुए केएल राहुल ने लिखा कि सेटबैक < कमबैक.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan टीम में नहीं मान रहे जगह पक्की, कहा- रोहित और राहुल के रहते संभव नहीं
केएल राहुल (Kl Rahul) आईपीएल 2022 शानदार लय में दिखे थे. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में केएल राहुल के बल्ले से 15 मुकाबलों में 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर थे. आईपीएल 2022 में केएल राहुल (Kl Rahul) के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले थे.