Advertisment

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अफ्रीका की बारी, टीम इंडिया की पूरी है तैयारी

टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरे मुकाबले को 6 विकेट से जीता. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला गया.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीतने के बाद अब अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज की तैयारियों में जुट गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूरी टीम की जमकर किरकिरी हुई थी. लेकिन दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरे मुकाबले को 6 विकेट से जीता. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को हैदराबाद में खेला गया. तीसरे मुकाबले को भी टीम इंडिया 6 विकेट से जीतकर सीरीज कर कब्जा कर लिया. 

आपको बता दें कि दोनों टीमों के लिए ये सीरीज काफी खास थी, क्योंकि इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा था. खास बात यह है कि वर्ल्ड कप से टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से सीरीज हराने के साथ ही अफ्रीका के खिलाफ भी खेले जाने वाले टी20 सीरीज की तैयारी कर ली है. टीम इंडिया जब 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो टीम को ज्यादा कठिनाई नहीं होनी चाहिए. क्योंकि टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में आ गए हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी, गेंदबाजी से ज्यादा मजबूत मानी जा रही है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में टीम की बल्लेबाजी काफी बेहतरीन रही है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी फॉर्म में हैं. केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर थोड़ी चिंता बनी हुई है. क्योंकि केएल राहुल इन खिलाड़ियों के तुलना में पूरी सीरीज में बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: विराट की बेहतरीन पारी के बाद रोहित ने ये क्या किया! वीडियो हो रहा वायरल

टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाजी की. अक्षर पटेल को छोड़ दें तो बाकी कोई भी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाया है. जसप्रीत बुमराह की वापसी तो हुई है, लेकिन बुमराह पुराने लय में नजर नहीं आएं हैं. उम्मीद है कि बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पुराने लय में दिखेंगे. इसके साथ ही टीम इंडिया के स्विंग मास्टर डेथ ओवर में रन गति को रोकने में नाकामयाब हो जा रहे हैं. जो टीम के लिए चिंता का विषय है. 

यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले इन खिलाड़ियों का फॉर्म में आना इंडिया के लिए शुभ संकेत!

भुवनेश्वर कुमार अगर डेथ ओवरों में रन गति को कम नहीं कर पाए तो टीम की गेंदबाजी कमजोर हो जाएगी. युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उम्मीद के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर पाए हैं. जबकि टी20 के स्पेशलिस्ट गेंदबाज माने जाने वाले हर्षल पटेल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए. ऐसे में हर्षल को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. नहीं तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया परेशानियों से घिर जाएगी. अब देखना है कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा खेल दिखाती है. 

Virat Kohli Rohit Sharma hardik pandya india-vs-south-africa dinesh-karthik SURYAKUMAR YADAV India vs South Africa T20 Series South Africa tour of India 2022 ind vs sa t20i Match
Advertisment
Advertisment
Advertisment