इंडिया (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले के शुरु होने से पहले बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शाम 7 बजे से रात 8 बजे तक भारी बारिश की संभावना है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मैच शुरु होने से पहले ही बारिश शुरु हो गई. जिसकी वजह से अभी एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है. लगातार बारिश होती रही तो मुकाबला रद्द भी हो सकता है.
लेकिन इस सीरीज में कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी टॉस हार गए. इसी के साथ ऋषभ पंत ने नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऋषभ पंत किसी द्विपक्षीय सीरीज में पांच या उससे ज्यादा टॉस हारने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. खास बात यह है कि यह महिला और पुरुष दोनों क्रिकेट का रिकॉर्ड है.
इस सीरीज के शुरुआती चार मुकाबलों में टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने टॉस जीता. सीरीज के आखिरी मुकाबले में केशव महराज (Keshav Maharaj) ने टॉस जीतकर ऋषभ पंत के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. इस मुकाबले में कप्तान टेम्बा बावुमा चोट की नवजह से नहीं खेल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: RR का यह खिलाड़ी साबित होगा ट्रंप कार्ड, इन दिग्गजों का दावा
सीरीज में लगातार टॉस हारने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का सोशल मीडिया पर मजाक भी उड़ाया जा रहा है. ऋषभ पंत की तुलना टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली से की जा रही है. आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) भी टॉस हारने में माहिर थे. ऋषभ पंत ने इस सीरीज में पहली भारत की कप्तानी की है. टीम ने तीसरे और चौथे मैच में जीतकर वापसी तो की, लेकिन पंत का फॉर्म खराब है.