भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम (Barsapara Stadium) में खेला गया. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 67 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने सात विकेट खोकर 373 रनों का विशाल स्कोर की. जवाब में श्रीलंका की टीम 8 विकेट खोकर 306 रन ही बना पाई. श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 73 रन सलामी बल्लेबाज पथुम निशांका (Pathum Nissanka) ने बनाया. जबकि टीम इंडिया के लिए उमरान मलिक (Umran Malik) ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किया.
श्रीलंका की ऐसी रही बल्लेबाजी
श्रीलंका की टीम से पथुम निशांका (Pathum Nissanka) और अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) सलामी बल्लेबाजी करने आए. पथुम निशांका ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके निकले. दूसरे सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो पांच रन निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) बिना खाता खोले ही मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए चरिथ असलंका (Charith Asalanka) ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 23 रनों की पारी खेली.
कप्तान शनाका की बेहतरीन पारी
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए धनंजया डि सिल्वा (Dhananjaya de Silva) ने 40 गेंदों का सामना करते हुए 47 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके निकले. नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान डसून शनाका (Dasun Shanaka) ने 88 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 108 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले. वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने सात गेंदों का सामना करते हुए 16 रनों की पारी खेली. चमिका करुणारत्ने ने 14 रनों की पारी खेली. कसुन रजीथा ने 9 रनों की पारी खेली.
टीम इंडिया की ऐसी रही गेंदबाजी
टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी की बात करें तो उमरान मलिक (Umran Malik) ने 8 ओवर की गेंदबाजी की 57 रन खर्च कर सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 7 ओवर की गेंदबाजी की 30 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 10 ओवर की गेंदबाजी की 58 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 9 ओवर की गेंदबाजी की 67 रन खर्च कर 1 विकेट अपने नाम किया. हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट अपने नाम किया. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 10 ओवर की गेंदबाजी की 58 रन खर्च किया.
टीम इंडिया की ऐसी थी बल्लेबाजी
टीम इंडिया (Team India) के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (Virat Kohli) ने बनाया. विराट कोहली ने 87 गेंदों का सामना करते हुए 113 रनों की शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने इस साल का पहला शतक जड़ा है. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 67 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की पारी खेली. रोहित शर्मा ने नौ चौके और तीन छक्के जड़े. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 60 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की पारी खेली. गिल ने 11 चौके लगाए. केएल राहुल (KL Rahul) ने 39 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 28 रनों की पारी खेली.
HIGHLIGHTS
- टीम इंडिया ने सीरीज में बनाई बढ़त
- डसून शनाका ने खेली शतकीय पारी
- उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा विकेट लिया