IND Vs SL 1st T20 : बारिश के कारण मैच रद, सात जनवरी को होगा दूसरा मैच

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. नए साल में भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरती हुई दिखाई देगी.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. नए साल में भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरती हुई दिखाई देगी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND Vs SL 1st T20 : बारिश के कारण मैच रद, सात जनवरी को होगा दूसरा मैच

भारत बनाम श्रीलंका लाइव( Photo Credit : gettyimages)

India vs Sri Lanka Guwahati LIVE : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. नए साल में भारतीय टीम पहली बार मैदान में उतरती हुई दिखाई देगी. साल 2019 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था, इसी सिलसिले को टीम इंडिया आज भी आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी. इस सीरीज के लिए हिटमैन रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, वहीं शिखर धवन एक बार फिर वापसी करते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में भारत की ओर से सलामी बल्‍लेबाज के तौर पर शिखर धवन और केएल राहुल दिखाई देंगे. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. वे तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए दिखाई देंगे. 

Advertisment

भारत और श्रीलंका अब तक 16 बार आमने सामने आ चुके हैं. इसमें से 11 बार टीम इंडिया ने मैच जीता है और पांच ही बार श्रीलंकाई टीम को जीत मिली है. भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20 मैच साल 2009 में खेला गया था. उस पहले ही मैच में भारत ने श्रीलंका को तीन विकेट से हराया था. यह मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेला गया था. इसके बाद दूसरार मैच जो भारत के नागपुर में खेला गया, वह श्रीलंका ने जीता था और बराबरी कर ली थी. अब दोनों टीमें 17वीं बार आमने सामने होने जा रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Jaspreet Bumrah jasprit bumrah hitman-rohit-sharma kl-rahul shikhar-dhawan india vs srilanka India Vs Srilanka T20 Lasith Mallinga Virat Kohli Team India
Advertisment