भारत को श्रीलंका के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में जीत में अहम किरदार निभाने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा है कि वह खेल के सभी प्रारूपों में आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं और सफेद तथा लाल दोनों गेंदों से गेंदबाजी में बेहतर हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मारी बाजी
सैनी ने मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में चार ओवरों में महज 18 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए. सैनी को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
ये भी पढ़ें- T20 में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले कप्तान बने विराट कोहली
सैनी ने कहा, "मैं सफेद और लाल दोनों गेंदों से अच्छा करने का आत्मविश्वास हासिल कर रहा हूं. जब मैंने टी-20 में पदार्पण किया था तब मैं तेज गेंदबाजी करना चाहता था, लेकिन अब मैं धीमी गेंदों की अहमियत भी जानता हूं."
ये भी पढ़ें- VIDEO : दशक की पहली हैट्रिक राशिद खान के नाम, बिग बैश लीग में किया कमाल
दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने कहा, "मैं अच्छा अभ्यास कर रहा हूं और आत्मविश्वास से भरा हूं. आत्मविश्वासी होना अहम है और साथ ही वैरिएशन का उपयोग करना भी." सैनी ने भारत के लिए अभी तक आठ टी-20 और एक वनडे खेला है.
Source : IANS