भारत और श्रीलंका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज इंदौर में खेला जाएगा. बारिश के कारण दोनों टीमों में जो पहला मैच होना था, उसे रद करना पड़ा था. हालांकि उस मैच में टॉस हो गया था, लेकिन बाद में बारिश शुरू हो गई और मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ऐसे में अब आशंका जताई जा रही है कि कहीं इंदौर में भी बारिश का असर देखने के लिए न मिले, इससे दूसरा मैच भी रद करना पड़ जाए. मैच सात बजे से शुरू होगा, उससे पहले करीब साढ़े छह बजे टॉस होगा, लेकिन उससे पहले ही हम आपको बताते हैं कि इंदौर का मौसम कैसा रहने वाला है. कहीं इस मैच पर भी बारिश का असर तो देखने के लिए नहीं मिलेगा.
मौसम की बात करें तो यह अपने आप में पहले मैच के बाद बड़ी चिंता का विषय बन गया है. मौसम विभाग की मानें तो अनुमान जताया जा रहा है कि दूसरे T20 के दौरान मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई भी आशंका फिलहाल नहीं है. इस लिहाज से देखें तो पहले मैच की तरह इस मैच के रद होने की कोई आशंका नहीं है. इसलिए पूरे मजे से इस मैच का आनंद लीजिए और उम्मीद कीजिए कि भारत साल 2020 के पहले ही मैच की जीत दर्ज करेगा.
Source : News Nation Bureau