भारत और श्रीलंका के बीच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन खेला गया. भारतीय टीम श्रीलंका से काफी मजबूत स्थिति में हो गई है. सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला डे-नाइट खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका एक विकेट खोकर 28 रन बना ली है. कुशल मेंडिस 16 और दिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. श्रीलंकाई टीम को जीत के लिए 419 रनों की जरुरत है. जबकि भारतीय टीम जीत से 9 विकेट से दूर है. कल का दिन काफी अहम होने वाला है. उम्मीद है कि टीम इंडिया के गेंदबाज श्रीलंका की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं.
आपको बता दें कि दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर का बल्ला चला है. श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. श्रेयस अय्यर के अलावा रिषभ पंत ने भी तेजी 50 रनों का योगदान दिया. रिषभ पंत ने इस दौरान एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. पंत टेस्ट में सबसे तेज अर्धशकतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: इन दो टीमों के पास बेस्ट ओपनिंग जोड़ी, कर सकते हैं तहस-नहस
श्रीलंकाई गेंदबाजों की बात करें तो प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा चार और लसिथ एम्बुलडेनिया ने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. श्रीलंका की दूसरी में सलामी बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौच गए. डिमुथ करुणारत्ने 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. दूसरे छोर पर कुशाला मेंडिस 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.