भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम सात बजे से है. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. क्योंकि जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. गुरुवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. उम्मीद है कि आखिरी और निर्णायक मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दूसरे मुकाबले में मिली हार से टीम इंडिया में कुछ बदलाव संभव हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन.
तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी ईशान किशन और शुभमन गिल ही संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं. नंबर तीन पर बदलाव हो सकता है. गुरुवार को खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी को भेजा गया था. राहुल त्रिपाठी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. आउट होकर जल्द ही पवेलियन वापस लौट गए. ऐसे में नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं. राहुल त्रिपाठी को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने को भेजा जा सकता है. नंबर पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: यह खिलाड़ी नहीं खलने देगा ऋषभ पंत की कमी! गेंद और बल्ले से करेगा कमाल
सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार्दिक पांड्या भी जल्द आउट होकर पवेलियन लौट गए थे. सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पांड्या से सभी की उम्मीदें होंगी. देखना है कि इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन कैसा रहने वाला है. नंबर 6 पर युवा बल्लेबाज दीपक हूडा बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. दीपक हूडा सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. नंबर सात पर अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आ सकते हैं. अक्षर पटेल ने दूसरे मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: इस खिलाड़ी की फॉर्म से झूमी मुंबई इंडियंस! ठोकेगी चैंपियन बनने की दावेदारी
गेंदबाजों की बात करें तो इस मुकाबले में एक बदलाव हो सकता है. अर्शदीप सिंह की जगह हर्षल पटेल को मौका मिल सकता है. क्योंकि दूसरे मुकाबले में अर्शदीप सिंह ने कई नो बॉल की थी. ज्यादा नो बॉल होने की वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अर्शदीप को इस मुकाबले से ड्रॉप किया जा सकता है. उमरान मलिक और शिवम मावी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होनी की संभावना ज्यादा है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी/वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी.