INDIA vs SRI LANKA 3rd T20 Match Pune: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आज आखिरी T20 मैच खेला जाएगा. इसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं, अब से कुछ ही देर बाद यानी करीब साढ़े छह बजे टॉस होगा, उसके बाद सात बजे से मैच शुरू हो जाएगा. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद हो गया था, लेकिन उसके बाद दूसरा मैच भारत ने सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली. अब आज तीसरा और आखिरी मैच है. दूसरे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी. भारत के लिए दूसरे मैच में जहां सब कुछ अच्छा रहा था वहीं श्रीलंका को हर विभाग में दिक्कतें आई थीं.
भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया था जिसमें अहम भूमिका नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर ने निभाई थी. दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए थे. इंदौर में उम्मीद थी कि वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह अपना जलवा दिखाएंगे. वह हालांकि मिला-जुला प्रदर्शन ही कर सके थे. वहीं बल्लेबाजी में लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, कोहली ने अहम योगदान दिया था और अच्छी बल्लेबाजी की थी. हां शिखर धवन की बल्लेबाजी ने पिछले मैच में निराश किया था.
भारत और श्रीलंका के बीच अभी तक कुल 18 टी20 मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें टीम इंडिया को 12 और श्रीलंका को 5 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला, जो गुवाहाटी में खेला जाना था. दोनों टीमों के आंकड़े सीधे तौर पर टीम इंडिया को श्रीलंका के मुकाबला काफी वजनदार दिखा रहे हैं. लेकिन श्रीलंकाई टीम किसी भी तरह का उलटफेर कर टीम इंडिया को हैरत में डाल सकती है.
Source : News Nation Bureau