Ind Vs Sri Lanka: मेंडिस के शतक से संभला श्रीलंका, टीम इंडिया को अब भी 230 रनों की बढ़त

मेंडिस शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और हार्दिक पांड्या ने उनको पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने 135 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके लगाए।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs Sri Lanka: मेंडिस के शतक से संभला श्रीलंका, टीम इंडिया को अब भी 230 रनों की बढ़त

कोलंबो टेस्ट में संभली श्रीलंकाई पारी (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Advertisment

कोलंबो में जारी दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाफ फॉलोऑन खेल रही श्रीलंकाई टीम कुशल मेंडिस (110) के शतक और दिमुथ करुणारत्ने के नाबाद 92 रनों की पारी की बदौलत मुकाबले में वापस लौट आई है।

श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। वह हालांकि भारत से अभी भी 230 रन पीछे है जबकि उसके अभी आठ विकेट बाकी हैं।

भारत द्वारा पहली पारी नौ विकेट पर 622 रनों पर घोषित करने के बाद श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 183 रनों पर ही ढेर हो गई और फॉलोऑन नहीं बचा पाई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका को फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया।

दूसरी पारी में श्रीलंका ने सात के कुल योग पर भी अपना पहला विकेट उपुल थरंगा (2) के रुप में खो दिया। उन्हें उमेश यादव ने अपना शिकार बनाया, लेकिन इसके बाद करुणारत्ने और मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को संभाल लिया।

यह भी पढ़ें: Ind Vs SL: श्रीलंका से दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन ने किया ये कारनामा, तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

मेंडिस शतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर टिक नहीं सके और हार्दिक पांड्या ने उनको पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने 135 गेंदों की अपनी पारी में 17 चौके लगाए। इसके बाद करुणारत्ने और मेलिंडा पुष्पकुमारा (नाबाद 2) ने श्रीलंका को तीसरा झटका नहीं लगने दिया। करुणारत्ने ने अभी तक 200 गेंदें खेली हैं और 12 चौके लगाए हैं।

इसस पहले, श्रीलंका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 50 रन बनाए थे। कुशल मेंडिस 16 और दिनेश चांडीमल 8 रनों पर नाबाद लौटे थे। मेंडिस (24) को तीसरे दिन उमेश यादव ने 64 के कुल योग पर चलता किया जबकि चांडीमल (10) को रवींद्र जडेजा ने 60 के कुल योग पर पवेलियन की राह दिखाई।

इसके बाद श्रीलंका ने लगातार अंतराल पर कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (26), निरोशन डिकवेला (51), धनंजय सिल्वा (0), दिलरुवान परेरा (25) रंगना हेराथ (2) और नुवान प्रदीप (0) के विकेट गंवाए। पुष्पकुमार 15 रनों पर नाबाद लौटे।

यह भी पढ़ें: IAAF वर्ल्ड चैम्पियनशिप: मोहम्मद फराह की 10,000 मीटर में बादशाहत कायम, नया रिकॉर्ड बनाने से चूके

डिकवेला ने अपनी 48 गेंदों की आकर्षक पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से अश्विन ने पांच विकेट लिए। उनके अलावा मोहम्मद समी और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि उमेश को एक सफलता मिली।

भारत ने श्रीलंका को फॉलोऑन देने का फैसला किया और लगा रहा था कि वह दूसरी पारी में भी मेजबानों को आसानी से पटक लेगा और दिन का अंत तक जीत के करीब होगा। लेकिन मेंडिस और करुणारत्ने ने भारतीय गेंदबाजों का अच्छा सामना किया और श्रीलंका को अभी भी मैच में बनाए रखा है। हालांकि श्रीलंका को अभी मैच बचाने के लिए काफी मेहनत करनी है।

भारत के लिए पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (133), अजिंक्य रहाणे (132), रवींद्र जडेजा (नाबाद 70), रिद्धिमान साहा (67), लोकेश राहुल (57), रवीचंद्रन अश्विन (54) ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए उसे विशाल स्कोर प्रदान किया था।

यह भी पढ़ें: फ्रैंडशिप डे 2017: अपने खास दोस्तों को दें ये गिफ्ट्स बैंड्स, देखें तस्वीरें

HIGHLIGHTS

  • कुशल मेंडिस और दिमुथ करुणारत्ने के बीच दूसरे विकेट के लिए 191 रनों की साझेदारी
  • मेंडिस 110 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का बने शिकार
  • पहली पारी में श्रीलंका 183 रन पर हुआ ऑलआउट, फिर खेलना पड़ा फॉलोऑन

Source : IANS

India VS Sri Lanka Colombo Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment