टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. गुरुवार को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया. जिसको भारत ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही भारत ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस दौरे के लिए टीम के साथ थे. लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद शुक्रवार सुबह अकेले ही बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए. जबकि अन्य सहायक स्टाक और प्लेयर तिरुअनंतपुरम के लिए बाद में रवाना होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गुरुवार को दूसरे वनडे के दौरान द्रविड़ ने ब्लड प्रेशर की शिकायत की थी और बंगाल क्रिकेट संघ के डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया था. आपको बता दें कि द्रविड़ बेंगलुरु में ही इसकी जांच करवाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक उनके हेल्थ को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है. इसके साथ ही जानकारी सामने आई है कि वह अपने डॉक्टरों सलाह लेने के साथ ही एहतियातन जांच करवाने बेंगलुरु गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद केएल राहुल का बड़ा बयान, कहा- मैं दबाव में...
टीम इंडिया की बात करें तो इस वक्त भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले टी20 सीरीज जीती. इसके बाद अब रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली. रविवार को वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया श्रीलंका पर क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी. देखना है कि तिरुवनंतपुरम में टीम इंडिया आखिरी मुकाबले जीतकर श्रीलंका पर क्लीन स्वीप पर पाएगी या फिर नहीं. इसके बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों का क्रिकेट खेलेगी. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलेगी. उम्मीद है कि राहुल द्रविड़ जल्द से जल्द टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे.