भारत और श्रीलंका (IND Vs SL) के बीच आज तीन मैचों के टी20 सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ (Lucknow) को इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में शाम सात बजे से है. दोनों टीमें एक दूसरे को टक्कर को बेताब हैं. भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका से मजबूत दिखाई दे रही है. क्योंकि हाल ही में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया है. भारतीय टीम जिस लय में है. उसके सामने कोई भी टीम टिक नहीं पाएगी. आइए जानते हैं इसकी वजह.
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) पिछले 9 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की है. अगर भारतीय टीम आज के मुकाबले में जीत दर्ज करती है तो भारतीय टीम लगातार 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीतने का रिकॉर्ड बना देगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में जिस तरीके से टीम इंडिया मुकाबला खेल रही है. उसको देखकर यही लग रहा है कि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है.
दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रितुराज गायकवाड़, रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई में खेले जाएंगे इतने मुकाबले! यहां हो सकता है फाइनल
श्रीलंका टीम: पथुम निसानका, दानुष्का गुणथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चांडीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चामिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा, लाहिरु कुमारा.