India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेला जाना है. टी20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. यह टी20 सीरीज टीम इंडिया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेलेगी. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का घरेलू सीरीज में दबदबा रहा है. हालांकि टीम इंडिया एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहिए.
भारत और श्रीलंका हेड टू हेड
श्रीलंका के खिलाफ टीम का घरेलू सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है. भारत की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी 20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 11 मैच में भारत को जीत हासिल हुई है. जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मुकाबले बेनतीजा रहा है. ओवरऑल की बात करें तो अब तक दोनों के बीच कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 17 मैच में जीत हासिल ही. जबकि श्रीलंका ने 8 मुकाबले जीते हैं. वहीं 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: 'उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम का लक्ष्य..', पंत के एक्सीडेंट पर हार्दिक का बयान
दोनों के बीच आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच एशिया कप 2022 मे खेला गया था. जहां टीम इंडिया को 6 विकटों से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में भारतीय टीम एशियाई चैंपियन श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहेगी.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से रोहित-कोहली समेत ये स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, एक्शन मोड में BCCI
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निकांसका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा (उप कप्तान), एशेन बंडारा, महीश तीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनका, कसुन रजिता, दुनिथ वेलालेज, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा.
Source : Sports Desk