श्रीलंका के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज में चोटिल केदार जाधव की जगह पर ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में जगह मिली है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। बयान के मुताबिक जाधव को शुक्रवार को बाएं पैर की मांसपेशियों में समस्या हो गई थी। जाधव इस समय बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
बयान में कहा गया है, 'अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने चोटिल केदार जाधव के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना है।'
यह भी पढ़ें: धर्मशाला पहुंची भारतीय टीम, पहले वनडे मैच में बारिश की खतरा
बयान के मुताबिक, 'जाधव को शुक्रवार को बाएं पैर में मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत हो गई थी। उनका स्कैन होगा। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर बनाए रखेगी।'
भारत और श्रीलंका के बीच पहला मैच रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ कौल ने कहा- घरेलू क्रिकेट ने काफी कुछ सिखाया है
HIGHLIGHTS
- चोटिल केदार जाधव की जगह वाशिंगटन सुंदर को मिली टीम इंडिया में जगह
- रविवार को धर्मशाला में भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का खेला जाएगा पहला मुकाबला
Source : IANS