Advertisment

IND vs SL : जिम्बाब्वे के बाद इस देश का दौरा करेगी टीम इंडिया, सीनियर खिलाड़ियों की वापसी तय

Team India Schedule : भारत और जिम्बाब्वे टी20 सीरीज 14 जुलाई को खत्म हो जाएगी. इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी. जहां 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेला जाना है. इसके लिए टीम का ऐलान होना बाकी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
India vs Sri Lanka Series 2024

Team India( Photo Credit : Social Media)

Team India July Schedule: टीम इंडिया इस वक्त जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां 5 मैचों की टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी है और सीरीज इस वक्त बराबरी पर है. अभी तीन मुकाबले और बाकी हैं. इसके बाद टीम इसी महीने एक और दौरा करेगी जहां टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. माना जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत चुके खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. इसके बाद ही इस बात का भी पता चल जाएगा की टी20 में टीम इंडिया का नियमित कप्तान कौन होगा.

Advertisment

जुलाई में ही खेला जाएगा भारत और श्रीलंका का टी20 सीरीज

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन खिलाड़ी इस वक्त रेस्ट कर रहे हैं. वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कर चुके हैं, लेकिन बाकी खिलाड़ियों की जल्द ही टीम में वापसी होगी. भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद चौथा टी20 13 और पांचवा टी20 14 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया घर लौट आएगी. फिर इसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका दौरे पर जाएगी. अभी तक हालांकि इस सीरीज का आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.

ऐसा हो सकता है भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल 

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा इसके बाद तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है. अभी जिम्बाब्वे सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है, लेकिन श्रीलंका सीरीज के जरिए हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में बतौर कप्तान वापसी हो सकती है. वहीं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी भी इस सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं.

श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में वनडे सीरीज भी खेलेगा भारत

इसके बाद भारत इस दौरे पर श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगा. विराट कोहली, रोहित शर्मा इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं. इसके लिए भी टीम का एलान होना बाकी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह साफ कर चुके हैं कि वनडे और टेस्ट में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे. अगले साल फरवरी से लेकर मार्च तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाना है, जो वनडे फॉर्मेट पर होगी. ऐसे में खेली जाने वाली हर वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम होने वाली है.

Source : Sports Desk

Shubman Gill jasprit bumrah India vs Sri Lanka T20 series sports hindi news Indian Cricket team Rohit Sharma hardik pandya Virat Kohli Rishabh Pant Team India
Advertisment